शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: विधायक के छापे से मचा हड़कंप, दफ्तर से गायब मिले कई अधिकारी; जानें फिर क्या हुआ

Share

Himachal News: कुल्लू जिले के बंजार में सरकारी बाबुओं की भारी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने जल शक्ति विभाग (IPH) के दफ्तर पर अचानक छापा मारा। इस औचक निरीक्षण के दौरान हिमाचल की सुर्खियों में रहने वाले लारजी कार्यालय में हड़कंप मच गया। विधायक को मौके पर कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी कुर्सियों से नदारद मिले।

10 बजे ही दफ्तर पहुंच गए विधायक

विधायक सुरेंद्र शौरी सुबह ठीक 10 बजे लारजी स्थित डिवीजन ऑफिस पहुंच गए थे। उन्होंने साढ़े दस बजे तक एक-एक कमरे में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। निरीक्षण में पाया गया कि आधे से ज्यादा स्टाफ ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। खाली कुर्सियां देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तुरंत मौजूद कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। अधिकारियों की गैर-मौजूदगी ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: नशा तस्करों के खिलाफ महिलाओं ने उठाया डंडा, रात में दे रहीं पहरा

यह व्यवस्था का पतन है: शौरी

सुरेंद्र शौरी ने इस लापरवाही के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अब शासन का कोई डर नहीं रहा है। वे अपनी मर्जी से दफ्तर आते हैं। विधायक ने इसे ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के बजाय ‘व्यवस्था का पतन’ करार दिया। हिमाचल में प्रशासनिक अनुशासनहीनता का यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

आम जनता हो रही परेशान

अधिकारियों के समय पर न आने से आम लोगों के काम अटक रहे हैं। दूर-दराज से आए ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। विधायक ने कहा कि जनता से जुड़े विभागों में ऐसी लापरवाही चिंताजनक है। उन्होंने साफ किया कि जनता के कामकाज में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निरीक्षण ने सरकारी तंत्र की सुस्ती को उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: हाईकोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला, डाक सेवक बरी, अफसरों को मिली तरक्की
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News