Himachal News: हमीरपुर जिले के बड़सर चौक पर हुआ धमाका महज एक हादसा नहीं था। पुलिस जांच में यह अवैध शिकार और विस्फोटक बनाने का गंभीर मामला लग रहा है। फोरेंसिक टीम को मौके से जंगली जानवर का मांस और हथियार मिले हैं। यह Himachal News अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
युवक ने रची थी झूठी कहानी
धमाके में घायल अतुल का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। अतुल ने बताया था कि वह दिवाली के बचे हुए पटाखे फोड़ रहा था। उसने खुद को चंडीगढ़ में पिज्जा शॉप का कर्मचारी बताया था। पुलिस को उसकी कहानी पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू की।
दुकान में चल रहा था अवैध धंधा
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की दोबारा तलाशी ली। जांच में दुकानों के अंदर से चौंकाने वाली चीजें मिलीं। टीम को वहां एयर गन, जंगली जानवर का कच्चा मांस और तराजू मिला। इसके अलावा मांस काटने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, यहां जानवरों के शिकार के लिए देसी बम तैयार किए जा रहे थे। इसी दौरान एक बम फट गया।
विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज
पुलिस ने इस Himachal News की गंभीरता को देखते हुए कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। घायल अतुल के साथी से भी पूछताछ जारी है। डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि मौके से मिले साक्ष्यों को लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। शिकार के लिए ऐसे विस्फोटकों का इस्तेमाल गैरकानूनी है।
