शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल न्यूज: बंजार में पुलिस का बड़ा एक्शन, 2.5 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Share

Kullu News: कुल्लू जिले के बंजार में पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। हिमाचल न्यूज में अक्सर नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके पास से 2 किलो 505 ग्राम चरस बरामद की है। छापेमारी के दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया था। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे भी सोमवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।

मंडी के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बृज लाल (48) और गिरधारी लाल (40) के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी मंडी जिले के धर्मपुर तहसील के रहने वाले हैं। हिमाचल न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने जब तलाशी ली तो भारी मात्रा में चरस मिली। इस दौरान आरोपी गिरधारी लाल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी शुरू की और उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: जयराम ठाकुर ने पंचायत चुनावों में देरी और पेंशन भुगतान को लेकर सरकार पर उठाए सवाल

एसपी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे तस्कर

कुल्लू के एसपी मदन लाल कौशल ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। जिले में नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी। हिमाचल न्यूज में नशा तस्करी के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: हमीरपुर में जोरदार धमाका, युवक के हाथ के चिथड़े उड़े, विस्फोटक बनाने का शक
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News