शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल न्यूज़: मंडी का कुन्हू बना पहला तंबाकू मुक्त गांव, प्रशासन ने जांच के बाद की घोषणा

Share

Himachal News: नशा मुक्ति अभियान में प्रदेश को एक बड़ी सफलता मिली है। मंडी जिले के करसोग क्षेत्र का कुन्हू गांव अब आधिकारिक रूप से ‘तंबाकू मुक्त गांव’ बन गया है। हिमाचल न्यूज़ के मुताबिक, करसोग विकास खंड में यह उपलब्धि हासिल करने वाला कुन्हू पहला गांव है। सरकार के ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ के तहत गांव ने यह दर्जा हासिल किया है। प्रशासन ने जांच के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।

गांव को मिले 160 में से 149 अंक

खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. गोपाल चौहान ने इस उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने तंबाकू नियंत्रण के लिए कड़े नियम बनाए हैं। इन मानकों के आधार पर ही गांव का आकलन किया गया। हिमाचल न्यूज़ की रिपोर्ट बताती है कि कुन्हू गांव ने इस प्रक्रिया में शानदार प्रदर्शन किया। गांव ने कुल 160 में से 149 अंक हासिल किए हैं। यह स्कोर गांव की जागरूकता और अनुशासन को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:  तेंदुआ साइटिंग: बिलासपुर के ठाना करुंगुही में पेड़ पर बैठा दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

विशेष टीम ने की जमीनी जांच

इस दावे की पुष्टि के लिए प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में स्थानीय पंचायत प्रधान खुशी राम शामिल थे। साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कला देवी और करसोग अस्पताल के प्रभारी भी मौजूद रहे। टीम ने गांव में जाकर हर पहलू की बारीकी से जांच की। जमीनी स्तर पर सत्यापन के बाद ही फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट सही पाए जाने पर ही प्रशासन ने मुहर लगाई।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh High Court: शिक्षा विभाग पर 50 हजार का जुर्माना, कर्मचारी के नियमितीकरण में की देरी

अधिकारियों ने जारी किया प्रमाण पत्र

आकलन रिपोर्ट सही मिलने के बाद कुन्हू गांव को प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस प्रमाण पत्र पर खंड चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी (BDO) ने हस्ताक्षर किए। डॉ. गोपाल चौहान ने ग्राम पंचायत बगैला के प्रधान और कुन्हू के निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए एक बड़ी बुराई है। इसे खत्म करने के लिए हिमाचल न्यूज़ जैसे सकारात्मक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों को भविष्य में भी इस स्तर को बनाए रखने की सलाह दी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News