रविवार, दिसम्बर 21, 2025

Himachal News: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर वार, बोले- आपदा पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ा

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत को लेकर राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आपदा राहत में पूरी तरह विफल रही है। ठाकुर ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। छह महीने बीतने के बाद भी सड़कें बहाल नहीं हुई हैं। Himachal News के मुताबिक मंडी समेत कई जिलों की पंचायतें अभी भी सड़क मार्ग से कटी हुई हैं।

सड़कों की हालत खस्ताहाल

जयराम ठाकुर ने सड़कों की बदहाली पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सड़कें न होने से सैकड़ों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। मरीजों और गर्भवती महिलाओं को पालकी में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। लोगों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। आपदा में जो सड़कें बह गई थीं, उन्हें अभी तक ठीक नहीं किया गया। ग्रामीण इलाकों में सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे गए हैं। यह Himachal News पूरे प्रदेश की जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: CM Sukhu ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, कहा- उनका हिमाचल से था खास लगाव'

राहत के बजाय जश्न में डूबी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट की कमी बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। सरकार इसका जवाब न सदन में देती है और न ही जनता को। मंडी और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी। लेकिन सरकार राहत देने के बजाय जश्न मनाने में व्यस्त है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पीड़ितों की सुध नहीं ली और संसाधन उत्सवों में खर्च कर दिए।

यह भी पढ़ें:  शिमला संजौली मस्जिद विवाद: नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों का विरोध, पुलिस ने शांत कराई स्थिति

बर्फबारी से पहले बढ़ी चिंता

जयराम ठाकुर ने आने वाले सर्दियों के मौसम को लेकर सरकार को आगाह किया। उन्होंने कहा कि सर्दियां शुरू हो गई हैं और जल्द ही बर्फबारी भी होने वाली है। आपदा प्रभावितों के पास सिर छिपाने की जगह नहीं है। सरकार ने न तो अस्थायी आवास दिए और न ही ठंड से बचने का इंतजाम किया। सरकार केवल संस्थान शिफ्ट करने और फर्जी केस दर्ज करने में फुर्ती दिखा रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News