शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल न्यूज़: हमीरपुर में महिला ने टेप से हाथ-पैर बांधकर खाया जहर, पति को किया था फोन; खेत में मिली लाश

Share

Himachal News: हमीरपुर जिले के सेर मौहीं गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शकुंतला देवी (62) नामक महिला ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। हैरान करने वाली बात यह है कि उसने मरने से पहले अपने हाथ और पैर टेप से बांध लिए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पति ने बात को हल्के में लिया

पुलिस के मुताबिक, शकुंतला सोमवार शाम करीब 4 बजे घर से कहीं चली गई थी। उसने शाम 7 बजे अपने पति सीताराम को फोन किया। उसने बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है। पति ने उसकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार सुबह पति को महिला का शव घर के पास खेत में मिला। महिला अपने साधारण स्वभाव के कारण पहले भी बिना बताए घर से जाती रहती थी। यह हिमाचल न्यूज़ अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय है।

यह भी पढ़ें:  शिमला: कुसुम्पटी में सरकारी आवास में भीषण आग, आठ दमकल वाहनों से चल रहा बचाव कार्य

रिश्तेदार की तरह दी जान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने जहर के असर से होने वाली तड़प के डर से खुद को बांधा था। तीन साल पहले उसकी रिश्तेदारी में एक व्यक्ति ने भी इसी तरह जान दी थी। उस व्यक्ति ने भी टेप से अपने हाथ-पैर बांधे थे। महिला ने उसी घटना का अनुसरण किया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम, डीएसपी हरीश गुलरिया और एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने साक्ष्य जुटाए हैं।

मौके से मिली बालियां और मोबाइल

जांच में महिला के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस को मौके से उसका मोबाइल और कान की बालियां भी मिली हैं। एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  क्रिप्टो करेंसी स्कैम: क्रिप्टो फ्रॉड सुभाष शर्मा की 63 कनाल जमीन होगी कुर्क, लोगों के 2500 करोड़ लूटकर हुआ है फरार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News