शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: 50 हजार की रिश्वत लेते फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार, विजिलेंस ने सोलन में बिछाया जाल

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नालागढ़ में तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस थाना बद्दी की टीम ने यह छापेमारी की. यह पूरी कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस डॉ. प्रतिभा चौहान की देखरेख में हुई. आरोपी गार्ड एक मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे मांग रहा था.

शिकायत निपटाने के लिए किया था सौदा

विजिलेंस ने आरोपी फॉरेस्ट गार्ड मुकेश कुमार को पंजैहरा इलाके से पकड़ा है. Himachal News में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मुकेश कुमार एक व्यक्ति की शिकायत का निपटारा करने के बदले रिश्वत मांग रहा था. दोनों के बीच मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये में बात तय हुई थी. बार-बार पैसे मांगे जाने से परेशान होकर पीड़ित ने विजिलेंस थाना बद्दी से संपर्क किया और आपबीती बताई.

यह भी पढ़ें:  ऊना: माता चिंतपूर्णी महोत्सव पर 15 नवंबर को अम्ब उप-मंडल में रहेगा स्थानीय अवकाश, उपायुक्त ने की घोषणा

मंगलवार को कोर्ट में होगी पेशी

शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी प्रतिभा चौहान ने जाल बिछाया. जैसे ही फॉरेस्ट गार्ड ने रिश्वत के पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. आरोपी मुकेश कुमार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. विजिलेंस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसपी एसआईयू वीरेंद्र कालिया ने बताया कि विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News