शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
3.8 C
London

Himachal News: ‘तलवार की धार’ का खौफ! जंजैहली में जातीय हिंसा की साजिश? थाने पहुंचा ये बड़ा मामला

Himachal News: मंडी जिले के जंजैहली में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यहां एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्हें ‘तलवार की धार’ का जिक्र कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर जातीय हिंसा भड़काने की कोशिश हो रही है। यह मामला अब Himachal News की सुर्खियों में आ गया है। पीड़ित ने पुलिस से तत्काल सुरक्षा और FIR दर्ज करने की मांग की है।

फेसबुक पर फोटो डालकर दी धमकी

मानवाधिकार संरक्षक लीलाराम चौहान ने थाना प्रभारी जंजैहली को शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि तुलेश कुमार ठाकुर नाम का व्यक्ति उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। वह बिना अनुमति फेसबुक पर उनकी तस्वीरें अपलोड कर रहा है। लीलाराम का कहना है कि आरोपी देवभूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण मोर्चा से जुड़े गुट का सदस्य है। वह सोशल मीडिया के जरिए डराने और बदनाम करने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पंचायत चुनाव में देरी पर हाईकोर्ट पहुंची याचिका, आज होगी सुनवाई

जातीय दंगे भड़काने का आरोप

शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी दो समाजों के बीच नफरत फैला रहा है। वह अक्सर फेसबुक लाइव आकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। लीलाराम ने बताया कि यह व्यक्ति गांव-गांव जाकर अनुसूचित जाति के लोगों, बुजुर्गों और महिलाओं को देवताओं के नाम पर डराता है। इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक और जातीय दंगे होने की आशंका बनी हुई है। Himachal News में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं।

पुराने मामलों का भी किया जिक्र

शिकायतकर्ता ने पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि पहले भी लोभचंद और तुले चंद नामक व्यक्तियों के साथ मारपीट की गई थी। लोभचंद गोलगप्पे बेचने का काम करता था, जिसे मेले में पीटा गया था। अब शहनाई वादक सूरजमानी को सोशल मीडिया पर जलील किया जा रहा है। आरोपी उनसे नाक रगड़कर माफी मांगने की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाणा में 40 नर्सों ने की ज्वाइनिंग

सुरक्षा और FIR की मांग

लीलाराम ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपी तुलेश कुमार ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, आईटी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह अपराध लगातार जारी है। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Hot this week

Elon Musk के लिए भारत में एंट्री नहीं होगी आसान, सरकार ने रख दी ये बड़ी शर्त!

New Delhi News: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का इंतजार...

Related News

Popular Categories