Himachal News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कुल्लू एक बार फिर शर्मसार हुई है। भुंतर पुलिस ने यहां चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेला मैदान के पास स्थित एक निजी होटल में अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट चलाने के आरोप में होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक युवती को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश
भुंतर पुलिस को एक निजी होटल में अनैतिक गतिविधियां चलने की खुफिया जानकारी मिली थी। खबर पक्की होने पर पुलिस टीम ने बीती रात होटल में दबिश दी। जांच के दौरान वहां देह व्यापार कराए जाने की बात सच निकली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे होटल की तलाशी ली। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ।
नेपाल की युवती का रेस्क्यू
पुलिस ने मौके से ही होटल मैनेजर को धर दबोचा। उस पर ही इस पूरे धंधे को संचालित करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे से एक युवती को रेस्क्यू किया है। पीड़ित युवती नेपाल की रहने वाली है। पुलिस ने उसे संरक्षण में ले लिया है और फिलहाल उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यहां कैसे पहुंची।
देवभूमि में नहीं चलेगा अनैतिक काम
भुंतर पुलिस ने अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मैनेजर से कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस रैकेट के तार और कहां-कहां जुड़े हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू मदन लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवभूमि हिमाचल में ऐसी अनैतिक गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
