शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Himachal News: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने काले झंडे दिखाने की प्रथा को गलत बताया, कहा- ‘तिरंगे का अपमान अस्वीकार्य’

Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेताओं के खिलाफ काले झंडे दिखाने या जूते फेंकने की प्रथा को खत्म करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा गलत है और इसे बंद किया जाना चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा, “आज हमारे साथ ऐसा हुआ, कल किसी और के साथ हो सकता है।”

उन्होंने विपक्षी नेता जयराम ठाकुर के बयान का जवाब देते हुए कहा कि राजस्व मंत्री के थुनाग दौरे के दौरान न केवल काले झंडे दिखाए गए, बल्कि तिरंगे का भी अपमान हुआ। अग्निहोत्री ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी हरकतें लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:  साइबर ठगी: इंस्टाग्राम पर हसीना ने नेता के खास का फंसाया, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल; HRTC की बस में भेजे 8 लाख रुपये

केंद्र से हिमाचल के हक की मांग

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से धनराशि मिलना उसका अधिकार है। उन्होंने कहा, “फेडरल सिस्टम में केंद्र को सभी राज्यों को धन देना होता है। हम अपना हक लेकर रहेंगे।” उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत कार्यों में की गई गंभीर पहल का भी जिक्र किया।

विपक्षी नेता जयराम ठाकुर का जवाब

जयराम ठाकुर ने काले झंडे दिखाने की प्रथा को लेकर कहा कि यह उन्होंने शुरू नहीं की। उन्होंने बताया कि खुद उन्हें भी किन्नौर और लाहुल-स्पीति में काले झंडे दिखाए गए थे और उन पर हमले की कोशिश भी हुई थी। ठाकुर ने कहा कि यह प्रथा पहले से चली आ रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश बाढ़: मौसम में सुधार की उम्मीद, लेकिन अगले 48 घंटे सावधानी जरूरी

अग्निहोत्री ने पूर्व सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में विपक्षी नेता को ढाई साल तक आवंटित कोठी तक नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “आज जयराम ठाकुर पर मुख्यमंत्री पूरी मेहरबानी कर रहे हैं।” इस पर ठाकुर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News