शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: दुबई से आई मौत की कॉल, व्यापारी को कहा- ‘काम तमाम कर दूंगा’

Share

Himachal News: ऊना जिले में फिरौती और धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला गगरेट क्षेत्र का है, जहां एक व्यापारी को दुबई से जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए व्यापारी को ‘काम तमाम’ करने की चेतावनी दी है। यह पूरा विवाद सामान के भुगतान और लेनदेन से जुड़ा है। गगरेट पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भुगतान को लेकर हुआ विवाद

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी गगरेट के ही एक गांव का रहने वाला है और अभी दुबई में है। उसने अपने घर के लिए व्यापारी से कुछ सामान मंगवाया था। शुरुआत में आरोपी ने छोटी रकम का भुगतान किया। बाद में उसने एक बड़ा ऑर्डर दिया। जब व्यापारी ने माल उसके घर पहुंचा दिया, तो आरोपी ने वजन कम होने का बहाना बनाया। उसने माल का भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: 23 साल बाद कांस्टेबल को मिला न्याय, सेवा लाभ बहाल

सामान वापस लाने पर दी धमकी

आरोपी के कहने पर व्यापारी अपने कर्मचारियों के साथ जाकर माल वापस ले आया। इसके बाद आरोपी ने दुबई से व्हाट्सएप कॉल किया। उसने व्यापारी को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि वह विदेश में बैठकर ही उसका काम तमाम करवा देगा। उसने शर्त रखी कि अगर जान बचानी है तो सारा माल बिना पैसे लिए वापस उसके घर पहुंचा दो।

मुंशी को भी रास्ते से हटाने की बात कही

धमकी देने वाले शख्स ने व्यापारी के मुंशी को भी नहीं बख्शा। उसने मुंशी को भी रास्ते से हटाने की चेतावनी दी है। Himachal News में अपराध की बढ़ती इन घटनाओं ने व्यापारियों में डर पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: किन्नौर का रौलाने उत्सव शुरू, रहस्यमयी दुल्हन-दूल्हे बनकर उमड़ रहे लोग
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News