Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पोंग डैम से पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हुई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
BBMB की लापरवाही से भारी नुकसान
मुख्यमंत्री ने बताया कि पानी छोड़ने से 60 हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो गई। किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं और 4 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। 38 गोशालाएं और कई सड़कें पानी में डूब गईं। 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा। ऊर्जा निदेशालय ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।
सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जा रही है लड़ाई
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल ने पानी दिया, जमीनें खोईं और लोग विस्थापित हुए, लेकिन हक नहीं मिला। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हक की लड़ाई लड़ी है। सितंबर में इस मामले की सुनवाई तय है। BBMB के पास हिमाचल का 4200 करोड़ का एरियर लंबित है।
कैबिनेट के अहम फैसले
विधानसभा के बाद हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 957 करोड़ का लोन लेने की अनुमति दी गई। डिजिटल सिग्नेचर जमाबंदी, एक्साइज, एजुकेशन और राजस्व विभाग से जुड़े संशोधन विधेयक पास किए गए।
नेरवा में बनेगा नया बस अड्डा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में नए बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जमीन का चयन कर लिया गया है। एचआरटीसी यहां अपना डीजल पंप भी लगाएगी। पूर्व सरकार के समय बंद किए गए सात बस रूटों को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
