Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अब तक का सबसे बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने घोषणा की कि जायका (JICA) चरण-दो के तहत 1300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, अगले तीन सालों में अस्पतालों को हाईटेक उपकरणों से लैस करने पर करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
सीएमओ और बीएमओ को मिली वित्तीय ताकत
मुख्यमंत्री ने पीटरहॉफ में पहली बार प्रदेश के सभी सीएमओ (CMO), बीएमओ (BMO) और एमएस (MS) के साथ सीधा संवाद किया। करीब साढ़े चार घंटे चली इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को ‘पावरफुल’ बनाने का फैसला लिया। अब इन अधिकारियों को ज्यादा वित्तीय अधिकार मिलेंगे। इससे अस्पतालों में छोटे-मोटे खर्चों और साफ-सफाई के फैसलों के लिए उन्हें सरकार की मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए विशेष फंड का भी इंतजाम किया जाएगा।
डॉक्टरों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी
सीएम सुक्खू ने ट्रेनी डॉक्टरों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने जॉब ट्रेनी डॉक्टरों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार ने डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए भी कमर कस ली है। फिलहाल 236 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और 150 नए पद मंजूर किए गए हैं। भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए अब लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के नंबर जोड़े जाएंगे।
रोबोट करेंगे सर्जरी, स्मार्ट लैब बनेगी हाईटेक
हिमाचल के अस्पतालों में अब इलाज का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। टांडा और चमियाणा के बाद अब नेरचौक और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भी रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी। सरकार स्मार्ट लैब बनाने पर 75 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन लैब की खासियत यह होगी कि मरीज के खून के एक ही सैंपल से सारी जरूरी जांचें हो सकेंगी। इसके अलावा, सीटी स्कैन मशीनें अब 10 साल की वारंटी के साथ ही खरीदी जाएंगी।
अधूरे भवनों को पूरा करने का अल्टीमेटम
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्वास्थ्य भवनों का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है, उन्हें 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरा किया जाए। अस्पतालों की सुरक्षा का जिम्मा अब सिक्योरिटी एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन को दिया जाएगा। सीएम ने दावा किया कि अगले तीन सालों में हिमाचल स्वास्थ्य सेवाओं में देश का नंबर वन राज्य बनेगा।
चिकित्सकों को सौम्य व्यवहार की नसीहत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने डॉक्टरों को खास नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों में सेवा भाव होता है। डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के प्रति शांत और संवेदनशील होना चाहिए। अच्छा व्यवहार मरीज को आधा ठीक कर देता है। सीएम ने हिम केयर योजना के ऑडिट और सुधार की बात भी कही।
