शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल न्यूज: कुल्लू में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, तोश और मनाली में बनाया हवस का शिकार

Share

Himachal News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने चंडीगढ़ में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। अब यह केस मणिकर्ण पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। हिमाचल न्यूज के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंडीगढ़ में तय हुआ था रिश्ता

पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी में काम करती है। कुछ समय पहले रूपेश नाम का बिचौलिया उसके लिए अंकुर नाम के युवक का रिश्ता लाया था। इसी सिलसिले में दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद पीड़िता ने अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने की योजना बनाई। इस ट्रिप में आरोपी अंकुर भी उनके साथ कुल्लू जिले की पार्वती वैली स्थित तोश गांव पहुंचा।

यह भी पढ़ें:  Himachal Cabinet: कैबिनेट बैठक में खदानों की मिली नीलामी, सोलन और सिरमौर में बनेंगे सेटेलाइट टाउन

होटल में जबरन बनाए संबंध

आरोप है कि तोश के एक गेस्ट हाउस में अंकुर ने पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। उसने तर्क दिया कि उनकी शादी तो होने ही वाली है। पीड़िता के विरोध करने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। इसके बाद जब वे लोग मनाली घूमने गए, तो वहां भी मालरोड के एक होटल में आरोपी ने फिर से ज्यादती की।

शादी से मुकरा और दी धमकी

वापस लौटने पर जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी साफ मुकर गया। उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। हिमाचल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एसपी कुल्लू मदन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जीरो एफआईआर आने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया है।

यह भी पढ़ें:  बीमा धोखाधड़ी: जिंदा पति को मरा बताकर महिला ने कंपनी से ठगे 25 लाख रुपए, जानें कैसे हुआ खुलासा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News