Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंतर्गत अम्ब थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। यहाँ एक प्रवासी मजदूर की झुग्गी जलकर पूरी तरह राख हो गई है। मुबारिकपुर के वार्ड नंबर-2 में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया और पास की अन्य झुग्गियां आग की चपेट में आने से बच गईं।
मजदूरी पर गया था परिवार, पीछे से खाक हुआ आशियाना
मुबारिकपुर में काफी समय से प्रवासी मजदूर अस्थायी झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। सोमवार दोपहर अचानक उत्तर प्रदेश निवासी योगिंदर सिंह की झुग्गी से आग की लपटें उठने लगीं। घटना के समय योगिंदर और उसका परिवार काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। खाली झुग्गी में आग बढ़ती देख राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए।
ग्रामीणों ने बचाई तीन अन्य जिंदगियां
जिस स्थान पर आग लगी, वहां कुल चार झुग्गियां बनी हुई थीं। ग्रामीणों ने तुरंत बाल्टियों और उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाना शुरू किया। लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका गया। इस तत्परता की वजह से पास में स्थित तीन अन्य प्रवासी परिवारों की झुग्गियां सुरक्षित बच गईं। हालांकि, योगिंदर की झुग्गी को नहीं बचाया जा सका।
करीब 1 लाख का सामान जलकर हुआ राख
इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। योगिंदर सिंह के मुताबिक, झुग्गी में रखा एलसीडी टीवी, फ्रिज, बिस्तर, कपड़े और सारा घरेलू राशन जल गया है। पीड़ित का अनुमान है कि उसे लगभग 1 लाख रुपये का घाटा हुआ है। मुबारिकपुर की ग्राम पंचायत प्रधान सृष्टा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित मजदूर के प्रति संवेदना जताई है।
