Himachal News: हिमाचल प्रदेश की तीन बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया है. चीन में आयोजित अंडर-15 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में हिमाचल की तीन खिलाड़ी शामिल थीं. 6 सदस्यों वाली भारतीय टीम में आधी भागीदारी हिमाचल की रही. सोमवार को स्वदेश लौटने पर शिमला में इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बेटियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
चीन में 9 से 13 दिसंबर तक हुआ था मुकाबला
Himachal News के लिए यह गर्व का पल है. चीन में 9 से 13 दिसंबर तक यह चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इसमें शिमला जिले के जुब्बल की ख्याति धांटा, कोटखाई की प्रीति और सिरमौर के राजगढ़ की रिया ने हिस्सा लिया. भले ही टीम मेडल नहीं जीत सकी, लेकिन इन बेटियों के प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई. ये तीनों खिलाड़ी जुब्बल स्थित ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल की छात्राएं हैं. इनके शानदार खेल ने साबित कर दिया कि पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं हैं.
माता-पिता और बुआ से मिली प्रेरणा
इन तीनों खिलाड़ियों की सफलता के पीछे उनके परिवारों का बड़ा हाथ है. ख्याति धांटा ने बताया कि उन्हें पिता और बुआ से प्रेरणा मिली. उनके पिता नेशनल और बुआ इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी हैं. वहीं, प्रीति के पिता बचपन से उन्हें अपने साथ खिलाते थे. रिया के माता-पिता भी खिलाड़ी रहे हैं. उनकी मां वॉलीबॉल और खो-खो खेलती थीं. तीनों ने माना कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ने की अपील की.
सरकार ने बढ़ाई खिलाड़ियों की डाइट मनी
सम्मान समारोह के दौरान शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी है. पिछले साल हिमाचल के खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर 33 पदक जीते थे. इस बार 40 से अधिक पदक जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर एसडीपीओ संतोष चौहान को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभाई थी. Himachal News में खेल सुविधाओं के विस्तार की यह खबर युवाओं के लिए उत्साहजनक है.
