Himachal News: सोलन जिले के बद्दी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Himachal News में अपराध की खबरों के बीच यह एक राहत भरी खबर है। इन चोरों ने बद्दी के फेस-3 इलाके से एक साथ तीन मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।
तकनीक से पकड़े गए चोर
पुलिस ने मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के सभी सदस्यों को धर दबोचा। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इन आरोपियों की हुई पहचान
पकड़े गए आरोपियों में दिनेश कुमार (सोलन) का रहने वाला है। वहीं, शालू और अक्षय कुमार चंबा जिले के निवासी हैं। चौथा आरोपी मुकेश कुमार उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला है। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस मुस्तैदी की इलाके में तारीफ हो रही है।
