Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को जल्द ही बड़ी ताकत मिलने वाली है. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने जा रही हैं. ये बसें इसी महीने के अंत तक या जनवरी की शुरुआत में राज्य में पहुंचना शुरू हो जाएंगी. बसों के आने से पहले निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कदम से Himachal News में पर्यावरण के अनुकूल यातायात को बढ़ावा मिलेगा.
53 स्थानों पर बन रहे चार्जिंग स्टेशन
निगम प्रशासन ने बसों के संचालन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करना शुरू कर दिया है. पूरे प्रदेश में कुल 53 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने सभी आरएम और डीएम को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कंपनी के अधिकारी अगले सप्ताह हिमाचल आकर इन स्टेशनों की स्थिति का जायजा लेंगे. एचआरटीसी कुल 327 इलेक्ट्रिक बसें खरीद रहा है, जिसमें से पहले चरण में 297 बसें आ रही हैं.
शिमला से लेकर किन्नौर तक मिलेगी सुविधा
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी चार्जिंग का काम अंतिम चरण में है. शिमला लोकल वर्कशॉप, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू और हमीरपुर में स्टेशन तैयार हो रहे हैं. इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, चंबा, नाहन, लाहुल स्पीति और किन्नौर जैसी जगहों पर भी काम लगभग पूरा हो चुका है. Himachal News में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए यह नेटवर्क बहुत अहम साबित होगा.
बिजली बोर्ड लगा रहा नए ट्रांसफार्मर
चार्जिंग स्टेशनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिजली की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड इन स्टेशनों के लिए नए ट्रांसफार्मर लगा रहा है. वहीं, सिविल कार्यों का जिम्मा बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण संभाल रहा है. प्रबंधन ने अधिकारियों को शेष कार्य जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया है ताकि बसों के आते ही उनका संचालन शुरू हो सके.

