शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: शिक्षा विभाग में 21 वरिष्ठ सहायकों को मिला प्रमोशन, 5 दिन में ज्वाइनिंग के आदेश

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने 21 वरिष्ठ सहायकों को पदोन्नति का बड़ा तोहफा दिया है. इन कर्मचारियों को अब अधीक्षक ग्रेड-2 (Superintendent Grade-II) बनाया गया है. विभाग ने पदोन्नति के साथ ही इनके तबादले भी कर दिए हैं. कर्मचारियों को आदेश जारी होने के पांच दिनों के भीतर नई जगह ज्वाइन करना होगा. यह खबर Himachal News में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट है.

तय समय में संभालना होगा कार्यभार

विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी को निर्धारित समय में ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी. यदि कोई पांच दिनों में ज्वाइन नहीं करता है, तो उसकी पदोन्नति रद्द मानी जाएगी. ऐसी स्थिति में वरिष्ठता सूची में अगले अधिकारी को मौका दिया जाएगा. यह नियम Himachal News और सरकारी कामकाज में अनुशासन बनाए रखने के लिए है.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: बद्दी से जीरकपुर जा रहा ट्रक गायब, ईनो के 598 बॉक्स हुए चोरी

दागी कर्मचारियों पर रहेगी नजर

निदेशालय ने साफ कहा है कि किसी भी दागी कर्मचारी को कार्यमुक्त न किया जाए. अधिकारी के खिलाफ कोई विभागीय या विजिलेंस जांच लंबित नहीं होनी चाहिए. अगर कोई जांच चल रही है, तो ज्वाइनिंग नहीं होगी. ऐसे मामले तुरंत उच्च अधिकारियों के पास भेजे जाएंगे. यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

वेतन और अन्य लाभ

संस्थान के प्रमुख कर्मचारी की जन्मतिथि और वरिष्ठता की जांच के बाद ही रिलीव करेंगे. जहां पद खाली नहीं है, वहां ज्वाइनिंग नहीं कराई जाएगी. पदोन्नत अधिकारियों को टीए और डीए भी नियम अनुसार मिलेगा. वित्तीय लाभ ज्वाइनिंग की तारीख से ही मिलेंगे. वे एक महीने के भीतर वेतन निर्धारण का विकल्प भी चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  National Press Day: गोहर में फेक न्यूज के खिलाफ उठी आवाज, प्रेस की विश्वसनीयता पर हुई चर्चा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News