26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

हिमाचल ने राष्ट्रीय स्वात फेडरेशन कप में गाड़े झंडे, झटके 7 पदक

Click to Open

Published on:

Click to Open

Sundernagar News: राष्ट्रीय स्वात फेडरेशन कप (National Swat Federation Cup)में हिमाचल स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 पदक झटके हैं।

खिलाड़ियों के पदक जीतने से प्रदेश का नाम भी ऊंचा हुआ है। हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 24 स्थित स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के बॉक्सिंग रिंग हॉल में 21 व 22 मई को राष्ट्रीय स्वात फैडरेशन कप ( (National Swat Federation Cup) का आयोजन स्वात एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा स्वात एसोसिएशन इंडिया (Swat Association India) के तत्वधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Click to Open

हिमाचल प्रदेश के 7 खिलाड़ियों ने लिया भाग

संतोषी शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 2 स्वर्ण पदक और 4 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीत खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पदक जीतने पर टीम कोच इंदर कुमार और टीम मैनेजर अमर चंद ने भी बेहतर योगदान दिया। वही स्वात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मदनलाल ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रेखा स्वर्ण पदक, सूर्य प्रताप सिंह कटवाल स्वर्ण पदक, मुस्कान रजत पदक, करण कौंडल रजत पदक, अनिकेत रजत पदक, वरुण वालिया रजत पदक, मोक्षित कौंडल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open