Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग में सात बीडीओ के तबादला आदेश जारी किए हैं। खंड विकास अधिकारी अधिकारी (ब्लॉक डेवलपमेंट (आफिसर) मान सिंह फो कुल्लू से मंडी के धनौटू भेजा गया है, जबकि हिमांशी को ऊना के गगरेट, विनय कुमार को मंडी के निहरी, सुभाष चंद को कांगड़ा के फतेहपुर, निशी महाजन को चंबा के तीसा, मुनीश कुमार को चंबा के तीसा से चुवाड़ी ब्लॉक और विनीत कुमार को जिला शिमला के कुपवी से चौपाल भेजा गया है।
विनीत कुमार कुपवी का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।