28.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

हिमाचल सरकार ने 16 एचएएस को भेजा ट्रेनिंग पर, तहसीलदार देखेंगे एसडीएम का कार्य

Click to Open

Published on:

Himachal news: राज्य सरकार ने 16 एचएएस एवं अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिए हैं। यह कार्यभार इसलिए देने पड़े हैं, क्योंकि कई एसडीएम जरूरी प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर रवाना हुए हैं।

Click to Open

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर विक्रम महाजन को पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के सचिव का कार्यभार दिया है। डॉक्टर चिरंजीलाल आरटीओ कुल्लू, नीरज गुप्ता जिला पर्यटन अधिकारी शिमला, केवल शर्मा आरटीओ सोलन और सुरेंद्र मोहन को एसडीएम ठियोग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इसी तरह रामप्रसाद को असिस्टेंट सेटलमेंट अफसर कांगड़ा, डॉ संजीव धीमान को एसडीएम राजगढ़, पंकज शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी, अमर नेगी को एसडीएम सुंदरनगर, सुरेश कुमार को एसडीएम कफोटा, सलीम आजम को एसडीएम जयसिंहपुर, रमन कुमार शर्मा को ज्वाइंट डायरेक्टर पर्वतारोहण संस्थान मनाली अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने चार तहसीलदारों को भी एसडीएम का कार्यभार दिया है। तहसीलदार कोटली एसडीएम कोटली का काम देखेंगे। तहसीलदार संगडाह, तहसीलदार चौपाल और तहसीलदार गोहर अपने-अपने स्थानों पर एसडीएम का पद भी संभालेंगे। गोहर में तहसीलदार को चच्योट एसडीएम कार्यालय संभालना होगा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open