शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल सरकार: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए 3000 करोड़ के लोन पर अब वन-टू-वन नेगोशिएशन

Share

Kangra News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा स्थित गगल एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को गति देने का बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपये का ऋण लेने हेतु वन-टू-वन नेगोशिएशन की मंजूरी दे दी है। यह कदम तब उठाया गया है जब परियोजना के लिए आमंत्रित टेंडर में कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था शामिल नहीं हुई थी।

टेंडर न भरने के बाद नया रास्ता

इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 19 वाणिज्यिक बैंकों और एजेंसियों ने शुरुआती रुचि तो दिखाई थी। हालांकि, अंतिम चरण में किसी ने भी औपचारिक टेंडर दस्तावेज जमा नहीं किए। इस वजह से सरकार को अब सीधी बातचीत का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:  शिमला न्यूज़: रामपुर में हेलीपैड के पास मिली इंसानी खोपड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच

लोन की शर्तें और गारंटी

सरकार 20 से 25 साल की अवधि वाला टर्म लोन लेगी। ऋण की वापसी की गारंटी राज्य सरकार स्वयं देगी। रीपेमेंट के स्रोत के तौर पर हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इक्विटी शेयर को जोड़ा जा रहा है। इससे ऋणदाताओं को विश्वास मिलेगा कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे।

परियोजना की वर्तमान स्थिति

गगल एयरपोर्ट के विस्तार कार्य पर पहले से ही काम चल रहा है। अब तक 596 करोड़ रुपये के काम के ठेके जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 460 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। हालांकि, 1899 करोड़ रुपये के और ठेके तैयार हैं लेकिन धन की कमी के कारण उन्हें जारी नहीं किया जा सका है।

यह भी पढ़ें:  Dharamshala Cyber Crime: पूर्व अधिकारी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में गंवाए 1 करोड़ रुपये

नए ऋण की राशि मिलने के बाद इन अतिरिक्त ठेकों को हरी झंडी मिल जाएगी। इससे एयरपोर्ट के विस्तार का काम फिर से तेज गति पकड़ सकेगा। यह परियोजना क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News