मंगलवार, जनवरी 13, 2026
9.5 C
London

हिमाचल: करोड़ों के सीएम ऑफिस में मिलीं दरारें, गुस्से में मंत्री विक्रमादित्य; 24 घंटे में तलब की रिपोर्ट

Himachal News: राज्य सचिवालय के पास बन रहे नए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है। करोड़ों की लागत से बन रही इस इमारत में दरारें और निर्माण में खामियां मिलने से हड़कंप मच गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए विभाग के अफसरों को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश दिए हैं।

मंत्री का अल्टीमेटम: लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार सुबह ही अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने साफ कहा कि निर्माण कार्यों में गड़बड़ी किसी भी हाल में सहन नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से समझौता करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सोलन के स्कूल में शिक्षक पर लोहे के स्केल से बच्चे को पीटने के गंभीर आरोप

मंत्री ने मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने विभाग से तत्काल प्रभाव से पूरी रिपोर्ट मांगी है। उधर, मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने भी माना कि निर्माण में खामियों का पता चला है। अब प्रधान सचिव देवेश कुमार इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

क्वालिटी कंट्रोल एंड डिजाइन टीम की निरीक्षण रिपोर्ट ने विभाग की नींद उड़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, निर्माणाधीन भवन के पिलर (कॉलम) में कई कमियां मिली हैं। कॉलम में स्टील के क्लियर कवर में कमी पाई गई है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि बी-रो कॉलम के ऊपरी हिस्से में दरारें भी मिली हैं। टीम ने पाया कि कंक्रीट और स्टील की जांच भी मानकों के अनुसार नहीं की गई थी। इसके अलावा, भवन की तराई (क्यूरिंग) की प्रक्रिया भी संतोषजनक नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: प्रदेश में बेरोजगारी दर चार से बढ़कर छह फीसदी हुई, सरकार ने डेढ़ लाख पद किए समाप्त; सुधीर शर्मा

19 करोड़ का है प्रोजेक्ट, 20 को फिर होगी जांच

यह बहुमंजिला इमारत करीब 19.72 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। ईएनसी प्रोजेक्ट कार्यालय की टीम ने अपनी रिपोर्ट में इन खामियों को तुरंत ठीक करने को कहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

अब 20 जनवरी को क्वालिटी कंट्रोल की टीम दोबारा मौके का निरीक्षण करेगी। सचिवालय के गेट के पास बन रहे इस वीवीआईपी भवन में ऐसी गड़बड़ी मिलने से लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Hot this week

रसोई घर में छिपा था ‘काला सोना’, पुलिस ने मारी रेड: पति फरार, पत्नी गिरफ्तार

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस...

Related News

Popular Categories