शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Himachal CM Sukhu: जमीनी स्तर पर चल रहे राहत कार्य, जरूरत पड़ी तो श्रद्धालुओं को करेंगे एयरलिफ्ट

Share

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को आपदा प्रभावित चंबा जिले के दौरे पर पहुंचे। सीएम ने कहा कि जमीनी स्तर पर राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

मंत्रियों की तैनाती

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह दो दिन से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं। वे हर तरह की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों को खोलने का काम तेज गति से चल रहा है।

हेलीकॉप्टर से राहत

जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रियों को निकाला जाएगा। लोगों को राशन सहित अन्य जरूरी सामग्री हेलीकॉप्टर से भरमौर पहुंचाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर खाद्य सामग्री हेलीकॉप्टर से ही पहुंचाई जाएगी। इससे आपदा में लोगों को दिक्कतें नहीं आएंगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: टांडा मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

अफवाहों पर आपत्ति

सीएम ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। भाजपा के कुछ लोग लोगों में भय पैदा कर रहे हैं। यह समय राजनीति करने का नहीं है। संकट की घड़ी में सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रही है।

मणिमहेश यात्रा की तैयारी

भरमौर से शिवजी के वंशज त्रिलोचन महादेव के शिव चेले मणिमहेश के लिए रवाना हुए हैं। वे शुभ मुहूर्त में डल तोड़ने की रस्म निभाएंगे। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम साथ में गई है। आस्था को किसी तरह की ठेस न पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सिर में चोट लगने से 45 साल बाद लौटी याददाश्त, लापता युवक परिवार से मिला

मौसम की बाधा

खराब मौसम और धुंध के कारण हेलीकॉप्टर भरमौर में उतर नहीं पाया। पठानकोट से राशन सामग्री लेकर निकला हेलीकॉप्टर वापस लौट गया। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से ही भारी बारिश और बादल फटने के नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद हेलीकॉप्टर को चंबा के करियां में उतारा गया।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News