बुधवार, दिसम्बर 31, 2025

हिमाचल में ‘न्यू ईयर’ का जश्न: 90% होटल पैक, मनाली-शिमला हाउसफुल; बिना बुकिंग आने वाले सावधान!

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नए साल (New Year) के स्वागत के लिए पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। पहाड़ों की रानी शिमला हो या मनाली, हर तरफ सैलानियों की भीड़ है। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटल 80 से 90 फीसदी तक भर चुके हैं। अगर आप बिना होटल बुकिंग के हिमाचल प्रदेश आने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। आपको रात गुजारने के लिए कमरे की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। बुधवार को पर्यटकों की संख्या में और उछाल आने की संभावना है।

मनाली में जुटेंगे 85 हजार पर्यटक

हिमाचल प्रदेश का मनाली शहर पर्यटकों से गुलजार है। यहां सरकारी और निजी होटलों में 90 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। मंगलवार को 150 से ज्यादा लग्जरी बसें और 2500 छोटे वाहन मनाली पहुंचे। प्रशासन को उम्मीद है कि बुधवार को यहां 80 से 85 हजार पर्यटक मौजूद रहेंगे। मालरोड पर साउंड सिस्टम लगाया गया है। होटलों में डीजे, बोन फायर, कैंडल लाइट डिनर और कुल्लवी नाटी का इंतजाम है। सुरक्षा के लिए शहर को आठ सेक्टर में बांटा गया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में मिल रही 85,800 रुपये तक की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ

शिमला और कसौली में जश्न की तैयारी

राजधानी शिमला में भी हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह भारी भीड़ है। शोघी बैरियर से एक ही दिन में 10,432 गाड़ियां शहर में दाखिल हुईं। होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है। सैलानियों के लिए ‘डाइन एंड डांस’ का आयोजन होगा। वहीं, कसौली में भी होटलों में पैर रखने की जगह नहीं है। यहां कपल डांस और फन एक्टिविटीज होंगी। डलहौजी में 31 दिसंबर को 20 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटल भी लगभग फुल हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी खबर, पेन्शन राशि हुई दोगुनी

मंदिरों में होंगे विशेष दर्शन

नए साल पर हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में भी आस्था का सैलाब उमड़ेगा। ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर में एक लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहां मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। नयनादेवी में सवा लाख भक्त पहुंच सकते हैं। कांगड़ा के बज्रेश्वरी, चामुंडा और ज्वालाजी मंदिर में भी विशेष प्रबंध हैं। ज्वालाजी मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे खुलेंगे और मध्यरात्रि तक खुले रहेंगे। होटलों के साथ-साथ सराय भी 80 फीसदी बुक हो चुके हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News