शनिवार, जनवरी 10, 2026
1.8 C
London

हिमाचल: प्रेमिका से मिलने ‘मौत’ के मुंह में पहुंचा प्रेमी, पति ने दोस्तों संग मिलकर दी रूह कंपाने वाली सजा

Himachal News: हिमाचल न्यूज के तहत कुल्लू जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बंजार घाटी में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि महिला के पति और उसके साथियों ने युवक को इतना मारा कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। एसपी कुल्लू ने खुद मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।

पति को लग गई थी मिलने की भनक

मृतक की पहचान 21 वर्षीय दीपक झा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था और दिल्ली में रहता था। जानकारी के अनुसार, दीपक 7 जनवरी को चंडीगढ़ से टैक्सी करके कुल्लू के बंजार स्थित गाड़ागुसैणी पहुंचा था। वह यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। प्रेमिका शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला के पति को दीपक के आने की भनक लग गई। इसके बाद पति ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक को घेर लिया। यह घटना अब हिमाचल न्यूज की सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: मानसून ने मचाई तबाही, 468 लोगों की मौत; केंद्र से नहीं मिली मदद; जगत सिंह नेगी

हैवानियत: दो बार की गई युवक की पिटाई

आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। टैक्सी चालक लवली ने पुलिस को बताया कि पहले 12-15 लोगों ने गाड़ी रोककर दीपक को पीटा। इसके बाद जब वे जान बचाकर जीभी पहुंचे, तो बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें फिर रोक लिया। आरोपी उसे वापस गाड़ागुसैणी ले गए। वहां भीड़ ने दोबारा दीपक के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने युवक को अधमरा करके छोड़ दिया।

अस्पताल में तोड़ा दम, प्रेमिका भी सदमे में

घायल दीपक को पहले बंजार अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 8 जनवरी की सुबह दीपक ने दम तोड़ दिया। इस खौफनाक मंजर को देखकर प्रेमिका भी गहरे सदमे में है और उसका इलाज ढालपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा (103 BNS) जोड़ दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और पुलिस आगे की जांच कर रही है। परिजनों के आने पर ही युवक का पोस्टमार्टम होगा।

यह भी पढ़ें:  Himachal Assembly Session: मुख्यमंत्री ने दिए आपदा प्रबंधन के जवाब, दो अध्यादेश पेश

Hot this week

Related News

Popular Categories