
हिम आंचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
हमीरपुर। हिम आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला हमीरपुर की नारा, चंगर, व ललीन पंचायत में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हिम आँचल एडुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष व कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने जनकारी देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक, क्षमता सम्पन्न व सशक्त कर दिया जाए तो वह अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित तरीके से समाज के विकास के लिए कार्य कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाई है जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। नवीन शर्मा ने कहा कि इस मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से तीनों पंचायतों की विभिन्न महिलाओं को प्रशिक्षित की जाएगा । प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर तीनो पंचायतो के लोग व वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।