शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हाईकोर्ट: 2026 का कैलेंडर जारी, 40 दिन की सर्दी और 5 दिन की गर्मी की छुट्टियां

Share

Himachal News: प्रदेश हाईकोर्ट ने साल 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अदालत में 12 जनवरी से लंबी सर्दियों की छुट्टियां शुरू होंगी। वहीं, गर्मियों की छुट्टियां जून महीने में निर्धारित की गई हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान रजिस्ट्री का काम काज चलता रहेगा।

सर्दी और गर्मी की छुट्टियों की तारीखें

नए साल में 12 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक विंटर वैकेशन रहेगा। इसके अलावा 8 जून से 12 जून तक समर वैकेशन घोषित किया गया है। कैलेंडर के अनुसार सभी रविवार और दूसरे शनिवार को हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। वादकारियों को इन तारीखों का ध्यान रखना होगा।

यह भी पढ़ें:  बैंक घोटाला: KCCB घोटाले की CBI जांच की मांग, पूर्व विधायक ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इन प्रमुख त्योहारों पर बंद रहेगी अदालत

होली का अवकाश 4 मार्च और ईद उल फितर 21 मार्च को होगा। रामनवमी 26 मार्च और गुड फ्राइडे 3 अप्रैल को है। इसके अलावा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर छुट्टी रहेगी। दशहरा के लिए 19 से 24 अक्टूबर तक अदालत बंद रहेगी। दिवाली की छुट्टियां 7 से 10 नवंबर तक तय की गई हैं।

रविवार को पड़ रहे ये त्योहार

साल 2026 में कई त्योहार रविवार को आ रहे हैं। इनमें 25 जनवरी को पूर्ण राजस्व दिवस और 1 फरवरी को गुरु रविदास जयंती शामिल है। महाशिवरात्रि 15 फरवरी और परशुराम जयंती 19 अप्रैल को है। ये सभी दिन रविवार को हैं, इसलिए अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  Fraud Case: हिमाचल के अम्ब में विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की ठगी, पुलिस कर रही मामले की जांच

शनिवार को भी होगा काम

कैलेंडर में कुछ शनिवार को वर्किंग डे रखा गया है। इसमें 28 फरवरी, 7 मार्च और 18 अप्रैल शामिल हैं। इसके साथ ही 25 अप्रैल, 30 मई और 20 जून को भी काम होगा। साल के अंत में 22 अगस्त, 31 अक्टूबर और 28 नवंबर के शनिवार को भी अदालत खुली रहेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News