शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Hero Glamour X: 19 अगस्त को लॉन्च होगी भारत की पहली 125cc बाइक क्रूज कंट्रोल के साथ

Share

Auto News: हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। कंपनी 19 अगस्त 2025 को नई हीरो ग्लैमर X लॉन्च करेगी। यह भारत की पहली 125cc मोटरसाइकिल होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसा प्रीमियम फीचर मिलेगा। लॉन्च से पहले लीक हुए टीजर ने बाइक के कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है।

सेगमेंट में पहली बार मिलेगा क्रूज कंट्रोल

हीरो ग्लैमर X 125cc सेगमेंट में कई पहली बार वाले फीचर्स लेकर आ रही है। इसमें क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा, जो आमतौर पर हाई-एंड बाइक्स में ही मिलता है। बाइक में राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी बाइक के परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर बनाती है।

यह भी पढ़ें:  रेडमी नोट 14 SE 5G: भारत में लॉन्च, 5,110 mAh बैटरी और 50MP कैमरा; जानें कितनी है कीमत

प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी ग्लैमर X

हीरो ग्लैमर X में कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे:

  • फुली डिजिटल कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • स्मार्टफोन नोटिफिकेशन अलर्ट सिस्टम
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर लाइट
  • टाइप-सी USB चार्जिंग पोर्ट
  • LED हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स

मस्कुलर डिजाइन और बेहतर पावरट्रेन

नई ग्लैमर X में मस्कुलर टैंक डिजाइन और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। बाइक में 124.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 10.39bhp पावर और 10.4Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा। सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और इंजन किल स्विच भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  सैमसंग मोबाइल: अपडेट के बाद स्क्रीन पर आई 'ग्रीन लाइन', रिपेयर का खर्च सुन उड़े होश

हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक के साथ 125cc सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने की तैयारी में है। ग्लैमर X की कीमत और अन्य डिटेल्स 19 अगस्त को लॉन्च इवेंट में पता चलेंगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News