9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

रिवालसर में इन्हां बड़ियां जो तुड़का लणा पर झूमे लोग, कुलदीप शर्मा के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

Mandi News: राज्य स्तरीय छेश्चू मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। कुलदीप ने एक से बढ़कर एक नाटी और पहाड़ी गानों से पंडाल में बैठे दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने शिव आराधना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इन्हां बड़ियां जो तुड़का लणा हो ठेकेदारनीए गाने पर दर्शक झूमने बिना नहीं रह पाए। इसके बाद धोबण पाणिए नो चली ए, घुट घुट चाही रा लगाना, शिल्पा शिमले वालिये, सूट पिउला, काने झुमके प्यारे प्यारी रूमतीये से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इससे पहले किन्नौरी और लाहौल-स्पीति के कलाकारों ने भी रिवालसर में अपनी संस्कृति से जुड़े कार्यकमों की प्रस्तुति पेश की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली संध्या के कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी रहीं।

इस मौके पर नायब तहसीलदार रिवालसर संजीव भास्कर, नगर पंचायत प्रधान सुलोचना, प्रधान ग्राम पंचायत पद्म भाटिया, लाभ सिंह, सुनीता गुप्ता, कश्मीर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
Related news