26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

फुटबॉल मैच के दौरान हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, 12 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल

Click to Open

Published on:

Click to Open

San Salvador: फुटबॉल के साथ हादसों का वैसे ही पुराना नाता रहा है. ताजा मामला साल्वाडोर का है, जहां के फुटबॉल स्टेडियम में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. हादसे में करीब 12 लोगों की जान जाने की खबर है. वहीं 500 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घटना मोनूमेंटल स्टेडियम की है, जो कि साल्वाडोर की राजधानी से 25 मील नॉर्थ ईस्ट में स्थित है. इस स्टेडियम में घरेलू मैच का क्वार्टर फाइनल खेला जाना था. मुकाबला एलियांजा क्लब और FAS क्लब के बीच था. बताया जा रहा है कि स्टेडियम की क्षमता 44836 की थी, लेकिन, मुकाबले देखने क्षमता से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर गए.

Click to Open

शुरू होने के 16 मिनट बाद मैच सस्पेंड

दर्शकों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि वो उत्पात मचाने लगे. उनके गड़बड़ी फैलाने से मैच शुरू होने के 16 मिनट बाद ही सस्पेंड कर दिया गया. स्टेडियम में भगदड़ शुरू हो गई. अफरा-तफरी में लोग इधर-उधऱ भागने लगे. नतीजा ये हुआ कि देखते ही देखते नजारे ने बड़े हादसे का रूप ले लिया.

100 लोग पहुंचाए गए अस्पताल, 12 की मौत

नेशनल सिविल पुलिस के डायरेक्टर ने बताया कि हादसे में जख्मी सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कईयों की हालत नाजुक बनी हैं. शहर के तमाम अस्पतालों से अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. वहीं करीब 500 लोग घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के चीफ के मुताबिक उनकी टीम ने कुल 500 लोगों को अटेंड किया, जिसमें 100 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.

हादसे की होगी जांच, दोषियों पर कार्रवाई

अब सवाल है कि ये हादसा हुआ कैसे? रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों को जो जानकारी मिली है उस हिसाब से इस मैच की फेक टिकट लोगों को बेची गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. फिलहाल इस मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है. लोकल पुलिस इस मामले की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन भी करेगी.

बता दें कि इस घटना पर साल्वाडोर फुटबॉल ने दुख जताया है. उन्होंने मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. साल्वाडोर फुटबॉल के अध्यक्ष ने कहा है कि सभी की जांच होगी, फिर चाहे वो टीम हो, मैनेजर हो, स्टेडियम ऑर्गेनाइजर हो, टिकट बेचने वाला हो या फिर फेडरेशन.दोषी पाए जाने पर क़ड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open