Shimla News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में उप मुख्यमंत्री सहित सीपीएस की नियुक्तियों (Challenging Appointments Of CPS And Deputy CM In Himachal Pradesh) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 3 अक्टूबर के लिए टल गई है।
सरकार ने मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। इन याचिकाओं को इसी आधार पर खारिज किए जाने का आवेदन सरकार की ओर से दायर किया गया है। मामले पर सुनवाई न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ के समक्ष हो रही है।
उप मुख्यमंत्री सहित सीपीएस की नियुक्तियों को विभिन्न याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई है। बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती सहित मंडी निवासी कल्पना देवी ने सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर याचिका दायर की है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी एक आवेदन दायर कर याचिका की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
याचिकाओं में अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। सभी याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि पंजाब (Punjab) में भी ऐसी नियुक्तियां की गई थीं, जिन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने असंवैधानिक ठहराया था।