22.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

बैंक खाते को फ्रॉड घोषित करने से पहले कर्जदारों की सुनवाई अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट

Click to Open

Published on:

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा कि किसी खाते को ‘धोखाधड़ी’ के रूप में वर्गीकृत किए जाने से पहले कर्ज लेने वाले की सुनवाई की जानी चाहिए और अगर इस तरह की कार्रवाई की जाती है तो एक तर्कपूर्ण आदेश का पालन किया जाना चाहिए।

Click to Open

तेलंगाना हाईकोर्ट का फैसला बरकरार

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice D Y Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ ने तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि धोखाधड़ी के रूप में खातों का वर्गीकरण उधारकर्ताओं के लिए नागरिक परिणामों में होता है और इसलिए ऐसे व्यक्तियों को सुनवाई का अवसर जरूर देना चाहिए।

पीठ ने कहा, “बैंकों को धोखाधड़ी पर मास्टर निर्देशों के तहत धोखाधड़ी के रूप में अपने खातों को वर्गीकृत करने से पहले उधार लेने वाले को सुनवाई का अवसर देना चाहिए।”

एसबीआई की याचिका पर आया फैसला

पीठ ने कहा कि कर्ज लेने वाले के खाते को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत करने के फैसले का तार्किक तरीके से पालन किया जाना चाहिए। यह फैसला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की याचिका पर आया है।

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open