गुरूवार, जनवरी 1, 2026
1.3 C
London

Health Tips: थोड़ी सी राहत के लिए निगल रहे हैं ‘मौत’? पेनकिलर खाने से पहले यह जरूर पढ़ें, वरना पछताएंगे!

Health News: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग दर्द से तुरंत राहत पाना चाहते हैं। सिरदर्द हो या बदन दर्द, हम बिना सोचे-समझे पेनकिलर खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत जानलेवा हो सकती है? Health Tips के नजरिए से देखें तो यह लापरवाही शरीर को अंदर से खोखला कर रही है। हाल ही में आई एक मेडिकल रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दर्द निवारक दवाएं आपकी किडनी और लिवर को खराब कर सकती हैं। डॉक्टर अब बिना सलाह के दवा न लेने की सख्त चेतावनी दे रहे हैं।

दर्द की दवा नहीं, यह जहर है!

दुनिया भर में पेनकिलर का इस्तेमाल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एक अध्ययन के मुताबिक, हर साल 1 अरब से ज्यादा बार दर्द निवारक दवाएं (NSAIDs) दी जाती हैं। करीब 3 करोड़ लोग रोजाना इन दवाओं का सेवन करते हैं। लोग इसे सिरदर्द, फ्लू, पीरियड्स या गठिया में राहत के लिए खाते हैं। लेकिन यह दवा धीरे-धीरे शरीर में जहर घोल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि पेनकिलर अब जरूरत से ज्यादा एक बुरी आदत बन गई है।

यह भी पढ़ें:  वायु प्रदूषण: सर्दियों की धुंध दिल के लिए बन रही जानलेवा, बढ़ रहा हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

पेट और आंतों पर सीधा हमला

आइबुप्रोफेन जैसी आम दवाएं पेट की सेहत बिगाड़ रही हैं। रिपोर्ट बताती है कि पेनकिलर लेने वाले 75 फीसदी लोगों की आंतों में सूजन आ जाती है। हर 4 में से 1 व्यक्ति को पेट में अल्सर होने का खतरा रहता है। दरअसल, ये दवाएं आंतों तक खून पहुंचाने वाली नसों को ब्लॉक कर देती हैं। इससे वहां खून का बहाव कम हो जाता है। नतीजतन, आंतों की परत कमजोर पड़ने लगती है और पेट में जलन या ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।

किडनी और लिवर हो सकते हैं फेल

लगातार पेनकिलर खाना किडनी के लिए बेहद खतरनाक है। यह किडनी की नसों पर बुरा असर डालती है। इससे किडनी की फिल्टर करने की क्षमता घट जाती है। कई बार मरीज को इसका पता तब चलता है जब किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी होती है। वहीं, अमेरिका में 50 फीसदी लिवर फेलियर के मामले सिर्फ टाइलेनॉल जैसी दवाओं की वजह से होते हैं। अनजाने में लिया गया ओवरडोज लिवर को हमेशा के लिए डैमेज कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  White Hair Solution: आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया सफेद बालों को काला करने का रामबाण नुस्खा

सिरदर्द ठीक नहीं होगा, बल्कि बढ़ जाएगा

यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन सच है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप महीने में 10 से 15 दिन पेनकिलर खाते हैं, तो आपका शरीर इसका आदी हो जाएगा। दवा न मिलने पर आपको और तेज सिरदर्द होगा। मेडिकल भाषा में इसे ‘मेडिकेशन ओवरयूज हेडेक’ कहते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इन Health Tips को गंभीरता से लें और खुद डॉक्टर बनने की गलती न करें।

Hot this week

Bihar News: अस्पताल में डॉक्टर नहीं, चप्पल से हुआ मरीज का ‘इलाज’! वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Bihar News: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता...

Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 10 हजार एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर!

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अवैध कब्जों पर सरकार का...

Related News

Popular Categories