Shimla News: हिमाचल प्रदेश के गिरिपार में बसने वाले हाटी अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दरबार में पहुंच गए हैं। हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने शिमला में ओक ओवर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। यह मुलाकात अत्यंत सकारात्मक माहौल में हुई। हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डा. रमेश सिंगटा की अगवाई में तर्कपूर्ण और तथ्यपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखा।
उन्होंने मुख्यमंत्री को अब तक हुई प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को हाटी की समृद्ध संस्कृति के प्रतीक लोईया, डांगरा और मफलर भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करेगी। अब हिमाचल के हाटियों को केंद्र सरकार की नौकरियों में भी आरक्षण मिल पाएगा।
हिमाचल को एसटी घोषित होने से लाभ ही होगा। इस मौके पर मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आपके गतिशील नेतृत्त्व में हिमाचल प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आप केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर हिमाचल प्रदेश का निरंतर विकास करवाने के प्रयासरत हैं।
हाटी समुदाय के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस मूल भावना के साथ संसद से संशोधित अनुसूचित जनजाति विधेयक पारित किया गया है उसे उसी रूप में हिमाचल प्रदेश में लागू करवाने में सहयोग करने की कृपा करें। हाटी समुदाय दृढ़ विश्वास करता है कि निकट भविष्य में भी मुख्यमंत्री का अमूल्य मार्गदर्शन, सहयोग मिलता रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में पदाधिकारी प्रदीप सिंगटा, डा. रमेश सिंगटा, दलीप सिंगटा, सुरेश सिंगटा, मदन तोमर, नीटू चौहान, गोविंद राणा, रविंद्र जस्टा शामिल रहे।