Haryana News: जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) शर्मसार हुई है। प्रशासन ने अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में तीन प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है। इन प्रोफेसरों पर छात्राओं को वॉट्सऐप पर गंदी बातें लिखने का आरोप है। करीब 50 छात्राओं ने इनके खिलाफ मोर्चा खोला था। इस घटना से पूरे हरियाणा न्यूज जगत में सनसनी फैल गई है।
वॉट्सऐप पर करते थे गंदी बातें
सामने आई चैट बेहद चौंकाने वाली है। आरोपी प्रोफेसर छात्राओं से उनकी वर्जिनिटी पर सवाल पूछते थे। एक मैसेज में प्रोफेसर ने लिखा, “सब सोचते हैं तुम वर्जिन नहीं हो।” वह छात्रा से बॉयफ्रेंड की इजाजत लेकर डिस्टर्ब करने की बात भी कहता था। छात्रा के मना करने पर भी प्रोफेसर बाज नहीं आते थे। उन्होंने छात्राओं की ड्रेस और निजी जीवन पर भी भद्दे कमेंट किए।
वीसी ने लिया कड़ा एक्शन
कुलपति डॉ. रामपाल सैनी ने मामले पर तुरंत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को एक गुमनाम चिट्ठी के जरिए शिकायत मिली थी। जांच कमेटी ने मामले की पड़ताल की और आरोपों को सही पाया। इसके बाद तीनों प्रोफेसरों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। वीसी ने जरूरत पड़ने पर पुलिस कार्रवाई की भी बात कही है।
50 से ज्यादा छात्राओं ने लगाए आरोप
अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राओं ने कुलपति से मिलकर अपना दर्द बयां किया था। छात्राओं ने प्रोफेसरों पर जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन भी किया था। प्रशासन ने साफ किया है कि कैंपस में यौन उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
