शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Haryana News: बिलाल ने सिर काटकर जंगल में फेंका उमा का नग्न शव, पुलिस ने निकाह से एक दिन पहले किया गिरफ्तार

Share

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में सिर कटी लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह खौफनाक वारदात Haryana News में सुर्खियों में है। पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उसे आठ दिन की रिमांड पर भेजा है। यह पूरा मामला लिव-इन रिलेशनशिप और धोखे से जुड़ा है। आरोपी अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले पुलिस की गिरफ्त में आया है।

झाड़ियों में मिला युवती का सिर

बहादुरपुर गांव में 7 सितंबर को युवती का शव मिला था। शव का सिर और कपड़े गायब थे। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर से सिर बरामद कर लिया है। आरोपी ने सिर को लाल ढंग पहाड़ी की झाड़ियों में छिपाया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और कपड़े भी जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: खाते में गलती से आए 5 लाख रुपये, मजदूर लेकर हुआ फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

सीट बेल्ट से घोंटा था गला

जांच में सामने आया कि उमा और बिलाल लिव-इन में रहते थे। आरोपी ने कार की सीट बेल्ट से उमा का गला घोंटा। इसके बाद उसने मीट काटने वाले हथियार से गर्दन अलग कर दी। उसने शव की पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया। आरोपी 15 दिसंबर को किसी और से निकाह करने वाला था।

सीसीटीवी ने खोला राज

पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदिग्ध गाड़ियों की जांच के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। उमा सहारनपुर की रहने वाली थी। शव की पहचान के लिए अब डीएनए टेस्ट होगा। पुलिस के लिए यह Haryana News एक बड़ी चुनौती साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें:  रावण दहन विरोध: रावण ब्राह्मण था और उनका पुतला दहन समुदाय का अपमान, ब्राह्मणों ने दशहरे की परंपरा के खिलाफ निकाली रैली
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News