शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हरियाणा: 1 करोड़ के वीआईपी नंबर ‘HR 88 B 8888’ की बोली हुई फेल, कारोबारी के जमा नहीं किए पैसे

Share

Haryana News: प्रदेश में वीआईपी नंबर की नीलामी चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में एक फैंसी नंबर के लिए 1 करोड़ 17 लाख रुपये की बोली लगी थी। अब यह डील पूरी तरह से रद्द हो गई है। बोली लगाने वाले शख्स ने तय समय पर पैसे जमा नहीं किए। परिवहन विभाग अब इस नंबर की दोबारा नीलामी करेगा।

करोड़ों की बोली लगाने वाला पीछे हटा

यह मामला चरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल का है। यहां ‘HR88B8888’ नंबर के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई थी। हिसार के कारोबारी सुधीर कुमार ने सबसे ऊंची बोली लगाई। उन्होंने इस नंबर के लिए 1.17 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। भुगतान करने का कल आखिरी दिन था। सुधीर ने पैसे जमा नहीं करवाए। अब यह नंबर किसी को आवंटित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Weight Loss Tips: पैदल चलकर तेजी से कैलोरी बर्न करने के 5 आसान तरीके

परिवार ने नहीं दी अनुमति

सुधीर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पेमेंट की कोशिश की थी। पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण पैसा जमा नहीं हो पाया। उन्होंने यह भी माना कि उनका परिवार इसके खिलाफ था। परिवार इतनी बड़ी रकम खर्च करने के पक्ष में नहीं था। इस कारण यह डील सिरे नहीं चढ़ सकी। सुधीर रोमूलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।

जब्त होगी जमा राशि

बोली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 11 हजार रुपये जमा किए गए थे। नियम के अनुसार अब यह राशि जब्त कर ली जाएगी। हरियाणा परिवहन विभाग जल्द ही फिर से बोली लगवाएगा। इस नंबर का बेस प्राइस केवल 50 हजार रुपये था। इससे पहले हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी फर्जी बोलियां लग चुकी हैं। वहां एक स्कूटी सवार ने करोड़ों की बोली लगाई थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Voter List Scam: मृतकों और डुप्लीकेट वोटर्स के नामों से भरी ड्राफ्ट सूची, चुनाव आयोग के दावे पर उठे सवाल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News