6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

हरमनप्रीत कौर ने दो उंगलियों से स्लिप पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी देखें वायरल वीडियो

Harmanpreet Kaur Catch Video: मुंबई इंडियंस वुमेन की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक शानदार कैच पकड़ा. वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेले मैच में मुबई की कप्तान ने शानदार कैच लपका.

उनके इस कैच का वीडियो डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किय गया. यह टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस अपना छठा मैच खेल रही है. टीम पिछले पांच मैचों में लगातार जीत अपने नाम कर चुकी है.

दो उंगलियों में फंसी गेंद

डब्ल्यूपीएल की ओर से शेयर किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई इंडियंस वुमेन की कप्तान हरमनप्रीत कौर स्लिप पर फील्डिंग करती दिखाई दीं. यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी देविका वैद्य ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का बहारी किनारा लेते हुए स्लिप पर मौजूद हरमनप्रीत कौर की ओर गई. हालांकि गेंद उनके काफी दूर थी लेकिन फिर भी, हरमनप्रीत ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. उनकी डाइव देखते ही बन रही है.

कैच लेने के बाद वो गेंद को अपनी दो उंगलियों में फंसाए हुए दिखीं. इससे देविका वैद्य 7 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. यह वाक़या दूसरी पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हुआ. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज यह ओवर फेंक रही थीं.

पहली पारी में कमज़ोर रही मुंबई इंडियंस

इस मैच पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम काफी कमज़ोर स्थिति में दिखाई दी. टीम 20 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. ओपनिंग पर आईं हेली मैथ्यू ने 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 35 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया. इसके अलावा, इस्सी वोंग ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 3 चौके लगाकर 25 रन बनाए. वहीं, टीम की बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं.

Latest news
Related news

Your opinion on this news:

error: Content is protected !!