गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

Haridwar: बिजली कटौती से भड़के विधायक ने खंभे पर चढ़कर काटा कनेक्शन, अधिकारियों के घर में पसरा अंधेरा!

Share

Uttarakhand News: Haridwar में विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा और हैरान करने वाला तरीका देखने को मिला है। यहाँ बिजली कटौती से नाराज एक कांग्रेस विधायक खुद लाइनमैन बन गए। झबरेड़ा सीट से विधायक वीरेंद्र जाती ने गुस्से में बिजली के खंभे पर चढ़कर अधिकारियों के घरों की बत्ती गुल कर दी। उनका कहना है कि जब जनता अंधेरे में है, तो अधिकारी उजाले में कैसे रह सकते हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीढ़ी और प्लास लेकर पहुंचे विधायक

मंगलवार को विधायक वीरेंद्र जाती अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे। वे अपने साथ सीढ़ी और तार काटने वाले औजार लेकर आए थे। विधायक सबसे पहले बोट क्लब स्थित अधीक्षण अभियंता (SE) विवेक राजपूत के घर पहुंचे। वहां उन्होंने खंभे पर चढ़कर उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। Haridwar जिले में हुई इस घटना का वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखी।

यह भी पढ़ें:  उत्तर भारत में मौसम: कड़ाके की ठंड ने पहाड़ों पर मारी दस्तक, शीतलहर का प्रकोप

चीफ इंजीनियर के घर भी किया अंधेरा

अधीक्षण अभियंता के बाद विधायक का काफिला मुख्य अभियंता (Chief Engineer) अनुपम सिंह के घर पहुंचा। विधायक ने वहां भी बिजली का तार काट दिया। इसके बाद अधिशासी अभियंता विनोद पांडे के घर की बत्ती भी गुल कर दी गई। विधायक का आरोप है कि Haridwar के उनके क्षेत्र में रोज 5 से 8 घंटे बिजली कट रही है। वे पिछले 10 दिनों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

बिजली विभाग ने दर्ज कराई FIR

इस घटना से बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने रुड़की के सिविल लाइंस थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों का कहना है कि विधायक ने बिना शटडाउन लिए तार काटे हैं। इससे बड़ा हादसा हो सकता था और जान भी जा सकती थी। विभाग ने इसे सरकारी काम में बाधा और नियमों का उल्लंघन बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  DA Hike: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News