Dharamshala News: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या धर्मशाला में इतिहास रचने वाले हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को टी-20 मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पास दो बड़े कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है। वह इस मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल कर सकते हैं। यह मैच उनके करियर के लिए बेहद खास साबित हो सकता है।
दोहरे रिकॉर्ड के करीब हार्दिक
हार्दिक पांड्या टी-20 फॉर्मेट में 2000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। उन्होंने अब तक 122 मैचों की 69 पारियों में 1939 रन बनाए हैं। इस जादुई आंकड़े को छूने के लिए उन्हें सिर्फ 61 रनों की दरकार है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी शतक लगा सकते हैं। उन्होंने 110 पारियों में 99 विकेट चटकाए हैं। सिर्फ एक विकेट लेते ही वह 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
संजू सैमसन भी कतार में
सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं, संजू सैमसन भी एक बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर हैं। सैमसन को टी-20 में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल पांच रन चाहिए। उन्होंने अब तक 51 मैचों में 995 रन बनाए हैं। धर्मशाला का यह मैदान इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अहम है। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
धर्मशाला से है खास रिश्ता
हार्दिक पांड्या का इस स्टेडियम से पुराना नाता है। उन्होंने 16 अक्टूबर 2016 को इसी मैदान पर अपना वनडे डेब्यू किया था। अब टी-20 में भी यह मैदान उनके लिए यादगार बन सकता है। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि यह मैच दर्शकों के लिए पैसा वसूल रहेगा। हार्दिक पांड्या और पूरी टीम इस रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार है।
