Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हरिपुर में चोरी का एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। यहां मंदिर में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को जेल नहीं भेजा गया। मंदिर कमेटी ने उन्हें Hanuman Chalisa (हनुमान चालीसा) का पाठ करने की सजा सुनाई है। अब ये आरोपी सात दिनों तक मंदिर में सफाई करेंगे और पूजा-अर्चना भी करेंगे। इस फैसले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
चोरी हुआ था साल भर का चढ़ावा
यह घटना बीते रविवार की है। हरिपुर के श्री रामचंद्र मंदिर परिसर स्थित मां नवदुर्गा मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया था। चोरों ने दानपात्र को तोड़कर उसमें जमा सारे नोट निकाल लिए। उन्होंने केवल सिक्के और कुछ छोटे नोट ही छोड़े थे। बाद में खाली दानपात्र झाड़ियों में पड़ा मिला। जब मंदिर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, तो क्षेत्र के ही तीन नाबालिग लड़के चोरी करते नजर आए।
सुधरने का दिया मौका
तीनों लड़कों के पकड़े जाने पर मंदिर कमेटी और ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई। बैठक में तय हुआ कि पुलिस कार्रवाई से बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। उन पर अपराधी का ठप्पा लग सकता है। इसलिए उन्हें सुधरने का एक मौका दिया गया। सजा के तौर पर उन्हें अगले एक हफ्ते तक मंदिर की सेवा करनी होगी।
रोजाना पढ़नी होगी हनुमान चालीसा
सोमवार से तीनों लड़कों ने अपनी सजा शुरू कर दी है। वे मंदिर परिसर में झाड़ू लगा रहे हैं और कूड़ा साफ कर रहे हैं। इसके साथ ही वे पूरी श्रद्धा के साथ Hanuman Chalisa का पाठ भी कर रहे हैं। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि कमेटी ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं की है। आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया है।
