शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हमीरपुर: राज्य चयन आयोग ने नई भर्ती एजेंसी के चयन की प्रक्रिया तेज की, फाइनेंशियल बिड को मिली मंजूरी

Share

Hamirpur News: राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने नई भर्ती एजेंसी के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कार्मिक और वित्त विभाग के सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। आयोग ने टेक्निकल बिड खोलने के बाद अब फाइनेंसियल बिड खोलने की मंजूरी दे दी है।

टीजीटी और जेबीटी भर्ती के लिए एजेंसी

नई भर्ती एजेंसी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित करेगी। आयोग को टीजीटी और जेबीटी की भर्ती परीक्षाएं करवानी हैं। इससे पहले भारत सरकार की एजेंसी सी-डेक के साथ बातचीत सफल नहीं हुई थी। टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 15 सितंबर 2025 तक बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: दिवाली के बाद HRTC के बेड़े में शामिल होंगी 297 नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या होगी खासियतें

आवेदनों की संख्या

टीजीटी आर्ट्स के 425 पदों के लिए 42,766 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल के 343 पदों के लिए 15,508 आवेदन आए हैं। टीजीटी मेडिकल के 169 पदों के लिए 12,628 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जेबीटी के लिए अभी तक केवल 5,330 आवेदन ही मिले हैं।

बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन

राज्य चयन आयोग की वेबसाइट पर 1,07,300 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं। ये सभी क्लास थ्री की नौकरियों के इच्छुक हैं। आयोग ने पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। किसी भी भर्ती के लिए आवेदन से पहले यह पंजीकरण अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू पर भड़के जयराम ठाकुर, बोले- मुझे काम सिखाने की कोशिश न करें
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News