23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

हिमाचल में 6000 शिक्षकों की भर्ती अटकने की सबसे बड़ी वजह हमीरपुर चयन बोर्ड: रोहित ठाकुर

Shimla News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा विभाग में 6000 लंबित पड़ी भर्तियों (Pending Recruitments) को लेकर कहा कि भर्तियों के अटकने की सबसे बड़ी वजह हमीरपुर चयन बोर्ड है। पूर्व सरकार के दौरान भर्तियों में धांधली हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही इन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर देगी। हिमाचल प्रदेश अब धीरे-धीरे आपदा के दौर से बाहर निकल रहा है लेकिन आपदा को लेकर प्रदेश में अभी भी सियासी आग ठंडी नहीं पड़ी है।

- विज्ञापन -

केंद्रीय मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) की ओर से एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र लगातार मदद कर रहा है मगर प्रदेश सरकार बताए कि अपने संसाधनों से प्रदेश में क्या किया। अब इसको लेकर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने पलटवार किया है और केंद्रीय मंत्री के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

मदद के नाम पर खोदा पहाड़ निकली चुहिया

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से अब तक एनडीआरएफ की अग्रिम राशि के अलावा एसडीआरएफ के अंतर्गत मिली मदद के अलावा कुछ नहीं मिला है। इस दौरान रोहित ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने केवल बड़ी-बड़ी बातें की और मदद के नाम पर खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

रोहित ठाकुर ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना

रोहित ठाकुर ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिमला में हर संभव मदद देने की बात कही, लेकिन कोई बड़ी आर्थिक मदद (Financial Help) केंद्र की ओर से नहीं आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 12,000 करोड़ का नुकसान हुआ है और सरकार ने अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए हैं। प्रदेश में रेस्टोरेशन के काम के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही रिलीफ पैकेज भी जारी करेंगे।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -