शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज: वरिष्ठ अधिकारी पर अनुचित व्यवहार के आरोप, जांच समिति गठित

Share

Hamirpur News: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी पर महिला प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों ने अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है। यह समिति सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

जांच समिति में डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉ. राकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। समिति सोमवार को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची और वहां पूछताछ की। अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

अधिकारी का पुराना रिकॉर्ड

सूत्रों के अनुसार इस अधिकारी पर पहले भी इसी प्रकार के आरोप लग चुके हैं। जब वह टांडा मेडिकल कॉलेज में थे तब भी उन पर समान आरोप लगे थे। उस समय व्हाट्सऐप चैट्स वायरल हुई थीं।

यह भी पढ़ें:  थुनाग आपदा: मलबे से फिर उठ रही उम्मीद की किरण, जानें अब कैसे हैं हालात

चंबा मेडिकल कॉलेज में तो मामला और गंभीर हो गया था। वहां शिकायत पुलिस तक पहुंची और एक मामला दर्ज भी हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने इन पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।

जांच प्रक्रिया शुरू

जांच समिति ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। समिति ने संबंधित अधिकारी और शिकायतकर्ताओं से बातचीत की है। कोई भी व्यक्ति इस मामले में खुलकर बोलने से कतरा रहा है।

कुछ महीने पहले इस अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत सरकार तक पहुंची थी। उस शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने उस शिकायत पर भी कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें:  MP News: जबलपुर में CBI का बड़ा एक्शन, 4 लाख की रिश्वत लेते GST के दो अफसर गिरफ्तार

जांच टीम के मुख्य अधिकारी ने बताया कि वे आधिकारिक दौरे पर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज आए थे। उन्होंने मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की है। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News