11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

H3N2 Influenza भी कोरोना की तरह फैलता है, जानें कैसे करें अपना बचाव

H3N2 Virus Update: कोरोना महामारी का संकट अभी टला भी नहीं कि H3N2 के रूप में एक और बड़ी आफत की देश में दस्तक हो गई. देखते ही देखते भारत के कई राज्यों में इसका संक्रमण फैल गया.

हर दिन H3N2 वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गये हैं. हिमाचल प्रदेश में भी H3N2 अपने पांव पसार चुका है. H3N2 Virus को लेकर हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जरूरी सलाह जारी की है.

H3N2 Virus को लेकर जरूरी सलाह: हिमाचल प्रदेश स्थित हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने H3N2 वायरस को लेकर लोगों को मास्क पहनने और एक-दूसरे से डिस्टेंस बनाने की सलाह दी है. सीएमओ आर के अग्निहोत्री ने एक कार्यशाला में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों (बीएमओ), चिकित्सा अधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एच3एन2 फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने सभी बीएमओ और चिकित्सकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और फ्लू के सभी मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए.

कई राज्यों में H3N2 का आतंक: दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में H3N2 Virus का प्रकोप देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. साथ ही केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है.

मंत्रालय वायरस को लेकर लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाने की सलाह दे रहा है. अस्पतालों में बेड और अन्य सुविधाओं को तैयार रखा गया है. महाराष्ट्र सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है.

क्या है H3N2 वायरस: दरअसल एच3एन2 (H3N2) एक इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. जानकारों का कहना है कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है. इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस की तरह ही होते हैं. सबसे बड़ी बात की यह कोरोना की तरह ही संक्रामक भी है.

बचाव के उपाय: H3N2 से बचने के लिए थोड़ी स सावधानी बरतना सबसे जरूरी और कारगर तरीका है. इससे बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए, एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए, मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और हाथों को साफ रखना चाहिए.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: