शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

H1-B वीजा: ट्रंप के नए फैसले से अमेरिका में भारतीयों की मुश्किलें बढ़ीं, दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Share

Washington News: अमेरिका में H1-B वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन की नई घोषणा ने भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है। नए नियमों के तहत अमेरिका से बाहर गए सभी H1-B वीजा धारकों को 24 घंटे के भीतर वापस लौटना अनिवार्य हो गया है। इस आपात स्थिति में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +12025509931 जारी किया है। इस नंबर पर भारतीय नागरिक कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से सहायता मांग सकते हैं। दूतावास ने स्पष्ट किया कि इस नंबर का उपयोग केवल आपात स्थितियों में ही किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  चक्रवाती तूफान: बंगाल की खाड़ी में बना नया तूफान सेनयार, तीन राज्यों पर खतरा

ट्रंप प्रशासन ने H1-B वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर कर दी है। यह फीस लगभग 90 लाख भारतीय रुपये के बराबर है। अमेरिका में H1-B वीजा धारकों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है। कुल वीजा धारकों में भारतीयों का प्रतिशत 71 है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लैविट ने नए नियमों पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई फीस केवल नए आवेदनों पर लागू होगी। पहले से H1-B वीजा का लाभ उठा रहे लोगों को यह अतिरिक्त फीस भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 'सकारात्मक मूल्यांकन' की सराहना की, जानें क्या कहा

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक सूचना जारी की है। दूतावास ने कहा कि आपात सहायता के इच्छुक भारतीय नागरिक दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस सेवा का उद्देश्य संकट के समय भारतीय नागरिकों को ज़रूरत सहायता प्रदान करना है।

नए नियमों ने अमेरिका में रह रहे भारतीय पेशेवरों के लिए अनिश्चितता की स्थिति पैदा कर दी है। कई लोगों के परिवार अमेरिका से बाहर हैं और उनक वापसी अब चुनौतीपूर्ण हो गई है। इस स्थिति में दूतावास की हेल्पलाइन एक महत्वपूर्ण सहारा बन गई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News