शनिवार, जनवरी 3, 2026
1.4 C
London

Gwalior News: डॉ. अंबेडकर की तस्वीर जलाने वालों की खैर नहीं! पूर्व बार अध्यक्ष समेत 4 अरेस्ट, नहीं मिली बेल

Gwalior News: ग्वालियर में संविधान निर्माता Dr. Bhimrao Ambedkar के अपमान मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन सभी को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। पकड़े गए आरोपियों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा भी शामिल हैं।

जेल गए तीन आरोपी, मिश्रा अस्पताल में

कोर्ट ने अनिल मिश्रा की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया है। वहीं, मामले में शामिल अन्य तीन आरोपियों को सीधा जेल भेज दिया गया है। यह पूरा विवाद Dr. Bhimrao Ambedkar के चित्र को जलाने और पैरों से कुचलने से जुड़ा है। पुलिस ने इस मामले में कुल 7 नामजद लोगों और अन्य के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें:  पानीपत: दूसरी कक्षा के छात्र को स्कूल काम नहीं लाने पर ड्राइवर ने खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल

देर रात पुलिस ने की थी कार्रवाई

पुलिस ने बीती रात छापेमारी करके चार आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि, इस मामले में तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। Dr. Bhimrao Ambedkar के अपमान की घटना के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल था। पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है।

कोर्ट परिसर में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे

अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर में माहौल गरमा गया। वहां मौजूद लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है और इसका विरोध किया है। आरोपियों के वकील ने बताया कि उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच कल सुबह इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:  मीट शॉप हिंसा: अजमेर के रामगंज में चाकूबाजी, इमरान और शाहनवाज की हुई मौत; तीन अन्य हुए घायल

Hot this week

Pakistan News: बलूचिस्तान में खौफनाक मंजर! ग्रेनेड हमले से दहला शहर, मची चीख-पुकार

Pakistan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर धमाके...

Related News

Popular Categories