Gujarat News: सूरत की लाजपोर जेल में बंद नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेप के दोषी की कोठरी से एक मोबाइल फोन मिला है। जेल प्रशासन ने गुजरात के सचिन पुलिस स्टेशन में नई एफआईआर दर्ज कराई है। यह कार्रवाई एक सरप्राइज चेकिंग के दौरान हुई।
जेलर के नाम पर ठगी का खुलासा
जेल इंचार्ज दीपक भाभोर को एक गुप्त सूचना मिली थी। जेल के अंदर कोई जेलर के नाम पर पैसे वसूल रहा था। इसी आधार पर हर बैरक की तलाशी ली गई। इस दौरान सेपरेट सेल नंबर-1 में मोबाइल मिला।
चुंबक से दरवाजे पर चिपकाया था फोन
नारायण साईं ने फोन छिपाने के लिए शातिर तरीका अपनाया था। मोबाइल को दरवाजे के पीछे चुंबक (Magnet) से चिपकाया गया था। पुलिस ने थैले से एक सिम कार्ड भी जब्त किया है। गुजरात पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सिपाही कक्ष में छिपाई थी बैटरी
जांच में सामने आया कि नारायण साईं मोबाइल के हिस्से अलग रखता था। वह बैटरी को सिपाही कक्ष में छिपाता था। वहीं, सिम कार्ड वह अपने पास रखता था। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
